मधुबनी। जयनगर रेलखंड के हाल्ट पर प्लेटफार्म ऊंचा करने का काम शुरू हो गया है। प्लेटफार्म नीचा रहने से यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व उतरने में परेशानी होती थी।


रेलवे ने ललित लक्ष्मीपुर हाल्ट पर प्लेटफार्म को ऊंचा करने का काम शुरू कर दिया है। एक नंबर पर करीब 250 मीटर पीसीसी प्लेटफार्म बनाया जा रहा है।

जिसकी चौड़ाई करीब पांच मीटर है।

 इससे बरसात में भी ट्रेन में चढ़ने व उतरने में यात्रियों को सुविधा होगी। टिकट रूम भी हाल्ट पर नया बनेगा। यात्री शेड एवं यात्रियों के बैठने के लिए नया बेंच भी लगेगा। रेल अभियंता ने बताया कि यूरिनल भी बनेगा। मुख्य सड़क से टिकट रूम तक एप्रोच रोड भी बनेगा। ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो। जयनगर रेलखंड के कोरहिया हाल्ट पर भी प्लेटफार्म के साथ यात्री शेड एवं यात्रियों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की जाएगी।

जयनगर रेलखंड के हाल्ट पर प्लेटफार्म हो रहा ऊंचा

ट्रेन में चढ़ने में होती थी परेशानी 15 साल बाद भी जयनगर रेलखंड के हाल्टों का प्लेटफार्म ऊंचा नहीं किये जाने से यात्रियों को चढ़ने में परेशानी होती थी। प्लेटफार्म छोटी लाइन के समय का रहने के कारण बरसात में अधिक परेशानी होती थी।


हाल्टों पर सभी पैसेंजर ट्रेनें अप एवं डाउन में रुकती है। करीब दो हजार से अधिक यात्री हरदिन ट्रेन में चढ़ने व उतरने हैं।