मिथिलेस की राजधानी झंझारपुर की एक अपनी पहचान है। जुझारपुर से बना झंझारपुर धीरे धीरे अपनी प्रख्याती को समेटते हुए आगे बढ़ रही है और इस ताल में रेलवे भी अपनी ताल से ताल मिला रही है। 1974 में झंझारपुर से लौकहा तक झंझारपुर लौकहा रेलखंड का शिलान्यास हुआ और 1976 में झंझारपुर से लौकहा के बीच छोटी गेज की ट्रेन दौड़ना शुरू कर दी। 26 मई 2017 को मेगा ब्लौक लेकर इस रेलखंड को बड़ी गेज में बदलने का काम शुरू कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य इस रेलखंड पर आज 22 अगस्त 2023 को भी आमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है।

झंझारपुर लौकहा रेलखंड के सभी स्टेशनों का नाम