DARBHANGA: कल नहीं चलेगी दरभंगा - नई दिल्ली 02569 क्लोन स्पेशल

DARBHANGA: कल नहीं चलेगी दरभंगा - नई दिल्ली 02569 क्लोन स्पेशल

Kaushal Jha
0
दरभंगा: यात्रीगण कृपया ध्यान दें दरभंगा से चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली दरभंगा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 02569 का परिचालन कल रद्द रहेगा।



यह ट्रेन दरभंगा जंक्शन से सुबह 06ः30 बजे खुलकर, 07ः50 समस्तीपुर जंक्शन, 09ः05 मुजफ्फरपुर जंक्शन, 11ः27 छपड़ा जंक्शन, 02ः20 गोरखपुर जंक्शन, 07ः55 ऐसबाग जंक्शन, 09ः35 कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते अपने निर्धारित समय से चलकर अगले दिन 04ः40 सुबह कुल 1168 किमी की सफर तय कर नई दिल्ली और दरभंगा के बीच प्रतिदिन चला करती है।

इस ट्रेन के रद्द होने का कोई कारण नहीं बताया गया है।


इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दिया गया है। 


रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top