FORBESGANJ:
15 वर्ष से फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर बंद ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग को लेकर शहर में नागरिक संघर्ष समिति के तत्वावधान में जन आक्रोश मार्च निकाला गया। जन आक्रोश मार्च स्थानीय पोस्ट आफिस चौक से निकाला गया जो सदर रोड होते हुए स्टेशन चौक पहुंचने के उपरांत एक सभा में तब्दील हो गया। 

मौके पर मौजूद संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, प्रवक्ता पवन मिश्रा, पूर्व सांसद सुखदेव पासवान, पूर्व उपमुख्य पार्षद शाद अहमद, राजू अग्रवाल, प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान, वाहिद अंसारी, बच्छराज राखेचा, मानिक लाल गोलछा, बिनोद सरवागी, गुड्डू अली, गालिब आजाद, राकेश रोशन, कपिल अंसारी, अशोक फूलसरिया, आलोक दुग्गड़, बुलबुल यादव, आफताब आलम, मनोज सोनी, चंदन भगत, इरशाद सिद्दीकी आदि लोगों ने कहा कि विगत 15 वर्ष से फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर बंद ट्रेन का परिचालन अब तक शुरू नहीं हुआ है। संघर्ष समिति अध्यक्ष ने कहा कि संघर्ष समिति के द्वारा विभिन्न चरणों में शांतिपूर्ण आंदोलन किया गया है। 


जिसके तहत राघोपुर, नरपतगंज में धरना, फारबिसगंज से नरपतगंज तक पैदल मार्च, पीएम और रेलवे बोर्ड, रेल मंत्री को ईमेल आदि ट्वीट करते रहे हैं, परंतु अब तक इसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है। अब ज्यादा विलंब होने की स्थिति में संघर्ष समिति भूख हड़ताल, अनशन, रेल रोको आदि उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। सभा के उपरांत संघर्ष समिति के शिष्टमंडल के द्वारा महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के नाम से स्टेशन प्रबंधक मनोज झा को ज्ञापन सौंपा गया।


Download Now

मांग पूरी नहीं होने पर उग्र रूप धारण की चेतावनी



ज्ञापन में कहा गया कि संघर्ष समिति की ओर से लगातार आंदोलन चला रही है। घोपुर, नरपतगंज में धरना, फारबिसगंज से नरपतगंज तक पैदल मार्च, पीएमओ, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्री, ईसी रेलवे के महाप्रबंधक, डीआरएम समस्तीपुर से लगातार पत्राचार, ईमेल ट्वीट करते रहे, लेकिन सार्थक परिणाम नहीं आने के बाद पहले चरण में 20 अगस्त को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर धरना प्रदर्शन किया गया था। आक्रोश रैली के माध्यम से नागरिक संघर्ष समिति ने संदेश दिया है कि ट्रेन का परिचालन में विलंब बर्दाश्त से बाहर है। ट्रेन परिचालन अविलंब शुरू नहीं होने की स्थिति में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद समिति ने आंदोलन के अगले चरण में आ रूप धारण करने की चेतावनी दी।

रेल संबंधित सभी जानकारी पाने के लिए अभी फॉलो करें Star Mithila News