मधुबनी: रेलबे बोर्ड एक साथ कई ट्रेनों के प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगा दी है जिससे कोसी, मिथिला क्षेत्र में कई ट्रेनों की परिचालन सिर्फ उद्घाटन के लिए रूकी हुई है। जानकारी के मुताबिक स्वीकृति सभी ट्रेनों का उद्घाटन माननीय प्रधान मंत्री एक साथ रिमोर्ट कंट्रोल से इसी माह करेंगे। उद्घाटन की तैयारी रेल मंडल के द्वारा शुरू कर दी गई है।



जयनगर से रक्सौल के बीच एक नई पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को स्वीकृति मिल गई है। जो प्रत्येक दिन जयनगर से रक्सौल के बीच चलेगी। जिसका ठहराव राजनगर, मधुबनी, पण्डौल, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया और घोरासहन स्टेशन पर होगा।

जयनगर - रक्सौल डेमू

जयनगर- रक्सौल डेमू स्पेशल जयनगर से 03ः45 शाम में खुलेगी जो दरभंगा 05ः15 शाम में पहुचेगी। दरभंगा से 05ः25 में खुलने के बाद सात 09ः30 बजे अपने निर्धारित ठहराव के साथ रक्सौल पहुंचेगी।

रक्सौल - जयनगर डेमू

वापसी में रक्सौल - जयनगर डेमू स्पेशल रक्सौल से 06ः40 शाम में खुलेगी जो दरभंगा 11ः55 रात में पहुंचेगी। 12ः05 में दरभंगा से खुलने के बाद अपने निर्धारित ठहराव के साथ 02ः30 रात्री में जयनगर पहुंचेगी।

Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage