MUZAFFARPUR : 16 फरवरी को मुजफ्फरपुर से (कटरा) अयोध्या चलेगी स्पेशल ट्रेन

Star Mithila News
0

मुजफ्फरपुर: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेल मुजफ्फरपुर से कटरा के बीच अप और डाउन एक फेरा (1 Trip) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 05295 जो मुजफ्फरपुर से दिनांक 16.02.2024 को 10ः20 बजे रात्री में खुलेगी मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद मेहशी 11ः00, चकिया 11ः15, बापूधाम मोतीहारी 11ः27, सगौली 11ः55, बेतीया 12ः18 रात्री में, नरकटियागंज 12ः50 रात्री में, कप्तानगंज 03ः30 सुबह, गोरखपुर 04ः30 सुबह, मनकापुर 06ः20 सुबह, के रास्ते चलकर सुबह 08ः30 बजे कटरा पहुंचेगी।


मुजफ्फरपुर-कटरा आस्था स्पेशल ट्रेन में 20 सयनयान कोच (जी एस सी एन) के साथ 2 बैठने की व्यवस्था सह सामान रेक (एस एल आर) कोच कुल 22 कोच रहेगा जो एक तरफ कुल 465 किमी की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर से चलकर अगले दिन 17.02.2024 को कटरा पहुंचेगी। 


वापसी में कटरा मुजफ्फरपुर आस्था स्पेशल ट्रेन 18.02.2024 को दोपहर 03ः00 बजे कटरा से खुलकर मनकापुर के रास्ते गोरखपुर 05ः50, कप्तानगंज 06ः55 शाम, नरकटियागंज 09ः55, बेतीया 10ः30 रात्री, सगौली 11ः05 रात्री, बापूधाम मोतीहारी 11ः37, चकिया 11ः55, मेहशी 12ः05 रात्री के रास्ते चलकर मुजफ्फरपुर सुबह 01ः20, बजे पहुंचेगी। 

मुजफ्फरपुर-कटरा आस्था स्पेशल (मेल एक्सप्रेस) नरकटियागंज, गोरखपुर, मनकापुर के रास्ते चलेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top