रक्सौल: होली के अवसर पर रक्सौल के आसपास के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से रक्सौल से आनंद विहार (दिल्ली) तक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 05531/32 रक्सौल आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन रक्सौल से 24 मार्च को किया जायेगा. रक्सौल से ट्रेन सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

रक्सौल से इस ट्रेन का परिचालन 02 ट्रिप 24 मार्च और 31 मार्च को किया जाएगा वहीं वापसी में यही ट्रेन 25 मार्च और 01 अप्रैल को 02 ट्रिप में आनन्द विहार से रक्सौल के बीच चलेगी । इस ट्रेन में कुल 18 आई सी एफ के कोच लगे होंगे।

रक्सौल-आनन्द विहार स्पेशल 05531

रक्सौल से रात्री 10ः25 में खुलेगी जो नरकटियागंज 11ः50, गोरखपुर 03ः50 पर होते हुए अगले दिन 06 बजे शाम में आनन्द विहार पहुंचेगी।

आनन्द विहार-रक्सौल स्पेशल 05532

आनन्द विहार से रात्री 08 बजे खुलेगी जो गोरखपुर 08ः30, नरकटियागंज 12ः07 बजे होते हुए रक्सौल अलगे दिन दोपहर 02ः30 बजे पहुंचेगी।