बेतिया: बिहार पॉलीटेक्निक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए बेतिया से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन का परिचालन बेतिया से पटना के बीच एक फेरा में किया गया जाएगा जिस ट्रेन में कुल 16 कोच लगा होगा।
बेतिया से पटना की ओर
गाड़ी संख्या 05557 बेतिया पटना स्पेशल 21 जून को बेतिया से रात्री 23ः00 बजे खुलेगी जो बापूधाम मोतिहारी 00ः05 बजे, पिपरा 00ः30 बजे, चकिया 00ः48 बजे, मेहसी 01ः03 बजे, मोतीपुर 01ः20 बजे, मुजफ्फरपुर 02ः00 बजे होते हुए सुबह 05ः45 बजे पटना पहुंचेगी।
पटना से बेतिया की ओर
वापसी में गाड़ी संख्या 05558 पटना बेतिया स्पेशल 22 जून को पटना से 19ः30 बजे खुलेगी जो पटलीपुत्र 20ः00 बजे, सोनपुर 20ः35 बजे, हाजीपुर 20ः47 बजे, सराय 21ः10 बजे, मुजफ्फरपुर 22ः25 बजे होते हुए पटना सुबह 03ः00 बजे पहुंचेगी।ठहराव एवं कोच संरचना
इस ट्रेन में 2 दिव्यांग सह लगेज कोच, 14 जेनरल कोच लगा होगा जिसका ठहराव सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर, तुर्की, गोरौल, भगवानपुर, सराय, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन पर होगा।
बेतिया: बिहार पॉलीटेक्निक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए बेतिया से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन का परिचालन बेतिया से पटना के बीच एक फेरा में किया गया जाएगा जिस ट्रेन में कुल 16 कोच लगा होगा।
बेतिया से पटना की ओर
गाड़ी संख्या 05557 बेतिया पटना स्पेशल 21 जून को बेतिया से रात्री 23ः00 बजे खुलेगी जो बापूधाम मोतिहारी 00ः05 बजे, पिपरा 00ः30 बजे, चकिया 00ः48 बजे, मेहसी 01ः03 बजे, मोतीपुर 01ः20 बजे, मुजफ्फरपुर 02ः00 बजे होते हुए सुबह 05ः45 बजे पटना पहुंचेगी।
पटना से बेतिया की ओर
वापसी में गाड़ी संख्या 05558 पटना बेतिया स्पेशल 22 जून को पटना से 19ः30 बजे खुलेगी जो पटलीपुत्र 20ः00 बजे, सोनपुर 20ः35 बजे, हाजीपुर 20ः47 बजे, सराय 21ः10 बजे, मुजफ्फरपुर 22ः25 बजे होते हुए पटना सुबह 03ः00 बजे पहुंचेगी।
ठहराव एवं कोच संरचना
इस ट्रेन में 2 दिव्यांग सह लगेज कोच, 14 जेनरल कोच लगा होगा जिसका ठहराव सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतीपुर, मुजफ्फरपुर, तुर्की, गोरौल, भगवानपुर, सराय, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन पर होगा।