DARBHANGA : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दरभंगा से अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दरभंगा से अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी गई है जो अप एवं डाउन दिशा में कुल दो फेरा (दो ट्रिप) चलेगी। जारी समय सारणी के अनुसार दरभंगा से अमृतसर की ओर स्पेशल ट्रेन 17 जून और 24 जून को चलेगी वहीं वापसी से अमृतसर से दरभंगा की ओर स्पेशल ट्रेन 19 और 26 जून को चलेगी।

दरभंगा से अमृतसर की ओर

गाड़ी संख्या 05559 दरभंगा अमृतसर स्पेशल 17 और 24 जून को दरभंगा से अपने निर्धारित समय 20ः20 बजे खुलेगी, जो समस्तीपुर 09ः30 बजे, मुजफ्फपुर 22ः50 बजे, हाजीपुर 23ः50 बजे, गोरखपुर 03ः15 बजे, दिल्ली 16ः55 बजे, अम्बाला 20ः45 बजे, लुधियान 22ः40 बजे, होते हुए 01ः25 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

अमृतसर से दरभंगा की ओर

वहीं वापसी मंे गाड़ी संख्या 05560 अमृतसर दरभंगा स्पेशल 19 और 26 जून को अमृतसर से अपने निर्धारित समय 04ः25 बजे खुलेगी जो लुधियान 06ः30 बजे, अम्बाला 08ः50 बजे, दिल्ली 12ः00 बजे, गोरखपुर 01ः00, हाजीपुर 06ः30, मुजफ्फपुर 07ः30, समस्तीपुर 09ः10 बजे होते हुए 11ः00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

कोच संरचना एवं ठहराव

दरभंगा अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 2 दिव्यांग एवं लेगेज कोच, 2 जेनरल बैठने वाला एवं 14 स्लीपर कोच लगा होगा जो अपने अप और डाउन दोनों दिशा में दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, सीतापुर सिटी, मोरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, अम्बाला, स्नेहवाल, लुधियाना एवं जालंधर में रूकेगी।