KATIHAR : कटिहार से पटना के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

Star Mithila News
0

कटिहार: बिहार पॉलीटेक्निक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए कटिहार से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन का परिचालन कटिहार से पटना के बीच तीन फेरा में किया गया जाएगा जिस ट्रेन में कुल 23 कोच लगा होगा।


नोट: इस ट्रेन में लगा हुआ सभी वातानुकुलित कोच लॉक्ड (बंद) अवस्था में रहेंगे।

कटिहार से पटना की ओर

गाड़ी संख्या 03201 कटिहार पटना स्पेशल 21, 22 और 23 जून को कटिहार से रात्री 10ः15 बजे खुलेगी जो सेमापुर 22ः35 बजे, नवगछिया 23ः35 बज, खगड़िया 01ः12 बजे होते हुए पटना 05ः30 बजे सुबह पहुंचेगी।

पटना से कटिहार की ओर

वापसी में गाड़ी संख्या 03202 पटना कटिहार स्पेशल 21, 22 और 23 जून को पटना से दोपहर 15ः00 बजे खुलेगी जो राजेन्द्रनगर 15ः07 बजे होते हुए खगड़िया 18ः36 बजे, नवगछिया 19ः32 बजे, सेमापुर 21ः07 बजे होते हुए कटिहार रात्री 21ः45 बजे पहुंचेगी।

ठहराव एवं कोच संरचना

इस ट्रेन में 2 दिव्यांग सह लगेज कोच, 3 जेनरल, 12 शयनयान, 4 तृतीय श्रेणी वातानुकुलित और 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित कोच लगा होगा (वातानुकुलित कोच लॉक्ड (बंद) अवस्था में रहेगा) जिसका ठहराव राजेन्द्रनगर, पटना साबिह, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, लखमिनिया, महेशखूंट, पसराहा, नारायणपुर, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, थानाबिहपुर, नवगछिया, कुर्सेला बखरी, काढ़ागोला, सेमापुर स्टेशन पर होगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top