रक्सौल: बिहार पॉलीटेक्निक डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए रक्सौल से पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. इस ट्रेन का परिचालन रक्सौल से पटना के बीच एक फेरा में किया गया जाएगा जिस ट्रेन में कुल 18 कोच लगा होगा।


नोट:- रक्सौल - पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन, रक्सौल से आनन्द बिहार के बीच चलने वाली 05531/05532 के रैक से चलेगी जिसे प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी का वातानुकुलित कोच लगा हुआ है जो परीक्षा स्पेशल ट्रेन बनकर चलने के दौरान आपको लॉक्ड (बंद) अवस्था में मिलेगा।

रक्सौल से पटना की ओर

गाड़ी संख्या 05563 रक्सौल पटना स्पेशल 21 जून को रक्सौल से शाम 19ः15 बजे खुलेगी जो आदापुर 19ः30 बजे, घोड़ासहन 19ः48 बजे, बैरगनिया 20ः10 बजे, सीतामढ़ी 20ः55 बजे, कमतौल 22ः13 बजे, दरभंगा 22ः45 बजे होते हुए पटना सुबह 05ः00 बजे पहुंचेगी।

पटना से रक्सौल की ओर

वापसी में गाड़ी संख्या 05564 पटना रक्सौल स्पेशल 22 जून को पटना से 19ः10 में खुलेगी जो दरभंगा 01ः05 बजे, कमतौल 01ः35 बजे, सीतामढ़ी 02ः40, बैरगनिया 03ः15 बजे, घोड़ासहन 03ः43 बजे, आदापुर 04ः10 बजे होते हुए रक्सौल सुबह 05ः00 बजे पहुंचेगी।

ठहराव एवं कोच संरचना

इस ट्रेन में 2 दिव्यांग सह लगेज कोच, 5 जेनरल कोच, 8 स्लीपर, 2 द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित एवं 1 प्रथम श्रेणी वातानुकुलियत कोच (वातानुकुलित कोच बंद अवस्था में) लगा होगा जिसका ठहराव आदापुर, घोड़ासहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर स्टेशन पर होगा।