फारबिसगंज: सीमांचल क्षेत्र में जोगबनी से सिलीगुड़ी तक ट्रेन चलाने की तैयारी रेलवे बोर्ड द्वारा शुरू कर दी गई है। राजेश कुमार उपनिदेशक (कोचिंग) के द्वारा जोगबनी - सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी भी जारी कर दी गई है। जानकारों का मानना है कि इसी माह 10 से 15 तारीख के बीच में माननीय प्रधानमंत्री चम्पारण दौरा पर रहेंगे और उसी क्रम में चम्पारण से ही विडीयो कान्फ्रेंसिग के जरिये करेंगे।


जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी जिसका ठहराव फारबिसगंज, अररिया, पुर्णिया, कटिहार, सालमारी, बारसोई, डलखोला, किशनगंज, अलूवारी रोड, ठाकुरगंज और बागडोगरा में होगा।

Read Also: जोगबनी-झंझारपुर-दानापुर एक्सप्रेस समय सारणी जारी

जारी समय सारणी के अनुसार जोगबनी सिलीगुड़ी एक्सप्रेस जोगबनी से सुबह 05ः15 में खुलेगी जो कटिहार 07ः40 में पहुंचेगी। 07ः50 में कटिहार से खुलने के बाद 01ः35 दोपहर में सिलीगुड़ी टाउन पहंुचेगी। वहीं वापसी में सिलीगुड़ी जोगबनी एक्सप्रेस सिलीगुड़ी से 04ः55 शाम में खुलेगी जो कटिहार 09ः25 में पहुंचेगी। 09ः35 में कटिहार से खुलने के बाद अपने निर्धारित ठहराव होते हुए जोगबनी रात्री 12ः05 में पहुंचेगी।

Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage