झंझारपुर: स्टार मिथिला न्यूज: झंझारपुर के लोगों को पहली एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल गई है। रेलवे ने जोगबनी से दानापुर के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। एक तरफ लम्बे इंतजार के बाद जहां लोग अब एक्सप्रेस ट्रेन से झंझारपुर के रास्ते दानापुर की यात्रा कर सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ झंझारपुर के लेागों के लिए पूर्वोत्तर का मार्ग भी खुल गया है। अब जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से लेाग फारबिसगंज के रास्ते जोगबनी तक रेल से सफर कर विराटनगर, समेत नेपाल के हसीन वादियों की आनंद ले सकते है। ट्रेन की जानकारी मिलते ही झंझारपुर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Also Read : जोगबनी रक्सौल एक्सप्रेस वाया झंझारपुर समय सारणी जारी
6 घंटे में झंझारपुर से दानापुर पहुंचेगी ट्रेन
जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस जो जोगबनी से दानापुर के लिए अपने निर्धारित समय सुबह 05ः00 बजे रवाना होगी। जो छः स्टेशनों पर रूकते हुए कुल छः घंटे में यात्रियों को झंझारपुर से दानापुर दोपहर 03ः45 बजे पहुंचाएगी। जिसके बाद वापसी में दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस निर्धारित समय सुबह 06ः10 बजे दानापुर से खुलकर झंझारपुर के लिए रवाना होगी। जो दोपहर करीब 03ः45 बजे झंझारपुर पहुंचेगी।
जोगबनी - दानापुर एक्सप्रेस
जोगबनी से सुबह 05ः00 बजे खुलेगी, जो फारबिसगंज 05ः25 बजे, ललितग्राम 06ः05 बजे, सरायगढ़ 07ः05 बजे, निर्मली 07ः28 बजे, 08ः03 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। झंझारपुर से 08ः05 बजे खुलने के बाद सकरी 08ः45 बजे, दरभंगा 09ः48 बजे, समस्तीपुर 11ः00 बजे, मुजफ्फरपुर 12ः30 बजे, हाजीपुर 02ः05 बजे, पाटलीपुत्र 03ः15 बजे, होते हुए शाम 03ः45 बजे दानापुर पहुचंेगी।
दानापुर जोगबनी एक्सप्रेस
दानापुर से सुबह 06ः10 बजे खुलेगी जो पाटलीपुत्र 06ः25 बजे, हाजीपुर 07ः10 बजे, मुजफ्फरपुर 08ः10 बजे, समस्तीपुर 09ः30 बजे, दरभंगा 10ः50 बजे, सकरी 11ः25 बजे होकर दोपहर 12ः03 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। झंझारपुर से 12ः05 बजे खुलने के बाद निर्मली 12ः35 बजे, सरायगढ़ 01ः00 बजे, ललितग्राम 01ः40 बजे, फारबिसगंज .03ः05 बजे होते हुए शाम 03ः45 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
Narpatganj me train thahrav nai Diya hai kya ???? Please give clarity
ReplyDelete