झंझारपुर: जोगबनी से झंझारपुर के रास्ते रक्सौल तक एक नई ट्रेन का परिचालन होगा। जिस ट्रेन को अप्रूवल रेलवे वोर्ड के द्वारा मिल गया है। आने वाले 10 से 15 तारिख के बीच सभी स्वीकृत ट्रेन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विडिया काॅनफ्रेंसिग से किया जायेगा। जोगबनी से रक्सौल के बीच चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन जोगबनी बाॅर्डर से रक्सौल बाॅर्डर को जोड़ेगी जो जोगबनी से खुलने के बाद फारबिसगंज, नरपतगंज, ललितग्राम, राघोपुर, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी, घोरासहन के रास्ते रक्सौल तक चलेगी।


इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे। मुख्यतः ये एक रात्रीकालीन ट्रेन होगा। जिससे दरभंगा अथवा जोगबनी जाकर लोग विभिन्न क्षेत्र की ट्रेन काफी सहुलियत के साथ पकड़ सकते है। इस ट्रेन में 5 स्लीपर, 4 चेयर कार, 2 एस एल आर 1 वातानुकूलियत चेयर कार, होगा। ये ट्रेन सप्ताह में अभी सिर्फ दो दिन सोमवार और गुरूवार को चलेगी।

Also Read : जोगबनी-झंझारपुर-दानापुर एक्सप्रेस समय सारणी जारी

जोगबनी रक्सौल समय सारणी

जोगबनी से 11ः45 रात्री में ट्रेन खुलेगी जो फारबिसगंज 12ः10 रात्री, ललितग्राम 01ः25 रात्री, सरायगढ़ 02ः45 सुबह, झंझारपुर 04ः00 सुबह, सकरी 04ः55 सुबह, दरभंगा 06ः30, सीतामढ़ी 08ः55 सुबह होते हुए 11ः55 पर रक्सौल पहुंचेगी।

रक्सौल जोगबनी समय सारणी

रक्सौल से दोपहर 12ः40 में खुलेगी जो सीतामढ़ी 02ः52, दरभंगा 04ः35 शाम, सकरी 05ः28, झंझारपुर शाम 06ः00 बजे, सरायगढ़ 07ः10 शाम, ललितग्राम 07ः50 शाम, फारबिसगंज 09ः15 रात्री के रास्ते जोगबनी 10ः30 में पहुंचेगी।

Download Praposal/ Extension/ Introduction Timings and Stoppage