मुजफ्फरपुरः ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए रेलवे नई स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। 


इसी कड़ी में रक्सौल से हावड़ा की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने रक्सौल से मुजफ्फरपुर के रास्ते हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन का परिचालन अप/ डाउन दिशा में सिर्फ 1 ट्रिप होगा।


इस ट्रेन के संचालन से उत्तर बिहार से बंगाल जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। जारी समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 05560 रक्सौल से 27 अप्रैल को दोपहर 01ः30 बजे खुलेगी जो सगौली 02ः00, बापूधाम मोतीहारी 02ः55, मुजफ्फरपुर 05ः20, समस्तीपुर 07ः20, किउल 09ः00, झाझा 10ः25 रात्री, मधुपुर जं0 11ः28, आसनसोल 12ः20, दुर्गापुर 12ः55 रात्री, वर्धमान 02ः05 रात्री, होते हुए हावड़ा 04ः30 बजे पहुंचेगी।

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05559 हावड़ा से 28 अप्रैल को रात्री के 10ः30 बजे खुलेगी जो वर्धमान 02ः30 बजे, दुर्गापुर 03ः35, आसनसोल 04ः10, मधुपुर जं0 05ः03 बजे सुबह, झाझा 06ः30 बजे, किउल 07ः45 बजे, समस्तीपुर 10ः15 बजे, मुजफ्फरपुर 11ः15 बजे दिन, बापूधाम मोतीहारी 12ः32 बजे, सगौली 01ः10 बजे दोपहर होते हुए रक्सौल 03 बजे पहुंचेगी।